मेडिविजन शिमला ने अनाडेल के धोबी घाट में किया डेंटल अवेयरनेस कैम्प का आयोजन।

मेडिविजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रकल्प है जो कि मेडिकल व डेंटल के विद्यार्थियों के बीच काम करता है और मेडिकल स्टूडेंट्स को सामाजिक क्षेत्र मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवाने के लिए प्रेरित करता है। 
   मेडिविजन जिला संयोजक रितेश जरयाल ने बताया कि मेडिविजन शिमला समय-समय पर  अलग- अलग स्थानों पर मेडिकल कैम्प लगाती रही है। इसी प्रकार रविवार को मेडिविजन शिमला के द्वारा अनाडेल के धोबी घाट में डेंटल अवेयरनेस कैम्प लगाया गया।इसमें डेंटल कॉलेज शिमला के दस छात्रों के द्वारा डेंटल हेल्थ चेकअप भी किया गया।
वहां के लोगों को व छोटे बच्चों को ब्रश करने के तरीके की जानकारी भी दी गई ।इस डेंटल अवेयरनेस कैम्प में धोबी घाट में रहने वाले लगभग पचास लोगों ने हिस्सा लिया और अपने दांतों का चेकअप करवाया। इसी के साथ -साथ धोबी घाट में रहने वाले छोटे -छोटे बच्चों को टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट व टंग क्लीनर भी बांटे गए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu