सशक्त महिला योजना के अंतर्गत महिला परक विषयों पर आम लोगों से व्यापक चर्चा के लिए वीरवार को सुजानपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दाड़ला, ग्राम पंचायत डेरा और ग्राम पंचायत जोल पलाही में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में अनीमिया एवं माहवारी प्रबंधन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता, जल प्रबंधन, महिला उद्यमिता, सूक्ष्म वित्त पोषण एवं वित्तीय प्रबंधन पर लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चिकित्सा अधिकारियों, आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से खण्ड विकास अधिकारी, कृषि विभाग की ओर से विषयवाद विशेषज्ञ, उद्यान विभाग की ओर से उद्यान विकास एवं उद्यान प्रसार अधिकारियों, वित्तीय संस्थाओं की ओर से बैंक प्रबंधकों एवं पुलिस प्रशासन की ओर से निरीक्षक एवं सहायक अधिकारियों ने स्थानीय जनता से सीधा संवाद स्थापित किया।
जनसंवाद में उपस्थित सभी लोगों और विभागीय अधिकारियों का स्वागत करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित ये जनसंवाद आम लोगों को जागरुक करेंगे और इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्राप्त सुझाव भविष्य में ग्राम पंचायत विकास योजनाएं तैयार करने में भी वरदान सिद्ध होंगे।
0 Comments