सतलुज नदी में गिरी बोलेरो, चालक की मौत।

जिला कुल्लू के पुलिस थाना ब्रौ के अंतर्गत वजीर बावड़ी-ब्रौ सड़क पर रविवार देर रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। एनडीआरएफ के जवानों ने सोमवार सुबह सतलुज नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक के शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस थाना ब्रौ से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को एक बोलेरो ब्रौ से निरमण्ड की ओर जा रही थी। वजीर बावड़ी स्थित गोसाई एडिट टनल के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फीट नीचे सतलुज नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। देर रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका।
वहीं, सोमवार सुबह पुलिस ने हादसे की सूचना एनडीआरएफ को दी गई । एनडीआरएफ के जवान सुबह घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे शव को बाहर निकाला। वाहन चालक की पहचान हुकम चंद पुत्र राम सिंह निवासी शटलधार, निरमण्ड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।


पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से 10 हजार की फौरी राहत राशि जारी की गई है। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने कहा कि सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu