हिमाचली युवा लोक गायक हितेंद्र साहसी का नया गीत पागल किया यूट्यूब में धमाल मचा रहा है। इस गीत को सुप्रसिद्ध संगीतकार ज्ञान नेगी ने मनभावन संगीत से पिरोया है।लोक गायक हितेंद्र साहसी ने बताया कि पागल किया गीत उन्होंने खुद लिखा है जो एक काल्पनिक घटना पर आधारित है।साहसी ने कहा कि हर क्षेत्र में निरंतर अभ्यास की जरूरत होती है। उसी भांति संगीत के क्षेत्र में भी कड़ी मेहनत और रियाज से नई -नई कम्पोजिशन तैयार किए जा सकते हैं।।उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ आज के दौर में पहाड़ी संगीत में बहुत ज्यादा बदलाव आ गया है।
जिसमें गायक अपनी मेहनत से गीत तैयार करके ख्याति अर्जित कर सकते हैं। कापी पेस्ट के इस जमाने में सिर्फ दूसरों के गीत तोड़ मरोड़कर पेश करना ये कदापि उचित नहीं है। पारम्परिक गीतों में अगर हम कुछ वेहतर करना चाहते हैं तो हमें अपनी समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। हितेंद्र साहसी ने कहा कि उनके गीत नीलिमा और मेरी मैनिका के उपरांत पागल किया गीत को भी श्रोताओं का बहुत ज्यादा आशिर्वाद व प्यार मिल रहा है और इससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है।साहसी ने कहा कि पागल किया गीत का वीडियो बहुत जल्द मार्केट में एस - म्यूजिक सीरीज पर रिलीज होगा।
0 Comments