राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आनी खण्ड के आंगनबाड़ी केंद्र खोबड़ा में पौधरोपण अभियान चलाया किया । इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र खोबड़ा की कार्यकर्ता पुष्पा सहायिका सुषमा, ममता शर्मा व अन्य महिलाओं ने पौधे लगाए ।
इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र खोबड़ा की कार्यकर्ता पुष्पा ने कहा कि बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करना है, ताकि लड़के और लड़की में किया जाने वाला भेदभाव खत्म हो सके । गैरकानूनी होने के बावजूद आज भी लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या के मामले काफी ज्यादा हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कई मौकों पर कन्या पूजन होता है, लेकिन बेटी पैदा होने पर कई लोगों का मुंह उतर जाता है। वहीं, बेटे के जन्म पर जश्न मनाया जाता है। इसे बदलने की आवश्यकता है। बेटा और बेटी में भेदभाव करना बिलकुल अनुचित है । बेटा और बेटी में फर्क को दूर करने के लिए सभी को आगे आना होगा, तभी बेटियों को सबल बनाया जा सकता है। इस अवसर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा सहायिका सुषमा,ममता शर्मा , राधा, सरोज, सुषमा जोशी ,लालिमा देवी रावत, स्नेहा, इशिता, वंशिका, साहिल, ध्रुव , सृष्टि, आर्यन, अतिश, हितेश आदि मौजूद रहे।
0 Comments