आनी में क्रिकेट के महाकुंभ सिराज कप टूर्नामेंट का आगाज़।

स्पोर्टस एवं कल्चरल क्लब द्वारा आनी बीते कई सालों से आनी में आयोजित किए जा रहे क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का विधिवत शुभारंभ रविवार को एसडीएम आनी नरेश बर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट नई बुलन्दियों को छू चुका है।
उन्होंने कहा कि भले ही इसके आयोजन का तरीका हो या फिर 2,22,222 लाख रुपयों के प्रथम और एक लाख रुपयों के दूसरे इनाम के अलावा लाखों की इनामी राशि हो.जिस तरह का प्रबंधन स्पोर्ट्स एव कल्चरल क्लब आनी द्वारा सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में अपनाया जाता है,वह इस टूर्नामेंट को बाकी अन्य जगहों पर होने वाले टूर्नामेंटों से अलग करता है।
उन्होंने सन्देश देते हुए कहा कि आज के समय मे जब खेलों में भविष्य को लेकर बेहतर सम्भावना है , ऐसे में खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और खेलों को कैरियर के रूप में भी देखा जा सकता है।
साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब को और सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के सफल आयोजन और बेहतर प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब आनी के अध्यक्ष दिनेश कुमार, मुख्य संयोजक विपिन ठाकुर,महासचिव केहर सिंह स्टीफ़लर, मुख्यसलाहकर कांशी राम , प्रवीण कुमार सहित सभी सदस्य भी मौजूद रहे।
सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का ओपनिंग मैच डायना माईट सिराज और रोयल चैलेंजर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर रोयल चैलेंजर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले खेलते हुए डायना माईट टीम ने 10 ओवरो में 5 विकटो पर 139 रन बनाए इसके जबाब में रॉयल चेलेंजर टीम 100 रनो पर आल आउट हो गई सिराज कप के पहले मैच में डायना माईट टीम 40 रनो से जीत गई मेन आफ दी मैच अरुण कुमार को दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu