वाँलीबाल प्रतियोगिता में युवक मण्डल शील व रस्साकसी में महिला मण्डल ठोडू बना विजेता।

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निरमण्ड खण्ड के बागीपुल में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई l
जिसमें महिला मण्डल रस्साकसी ,युवक मण्डल  वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक बागीपुल के डिप्टी मैनेजर हिमांशु शर्मा बतौर मुख्यातिथि व ओम राज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । मुख्यातिथि ने उपस्थित युवा मण्डलों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारी मानसिक एवं शारीरिक फिटनेस  के लिए अति आवश्यक है ।बढते हुए इस डिजिटल युग में युवा एवं बच्चे ज़्यादातर समय मोबाइल,कंप्यूटर पर लगा देते है ,जिससे कम उम्र में ही कई सारी तरह की शारीरिक एवं मानसिक बीमारिया होने के खतरा बढ़ जाता है, साथ ही उन्होंने नशे जैसी सामाजिक कुरीतिओं से दूर रहने की बात कही ।
इस प्रतियोगिता में महिला मण्डल रस्साकसी में आठ महिला मण्डलों , बॉलीबाल में नौ युवक मण्डलों और बैडमिंटन में सोलह प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
जिसमें महिला मण्डल रस्साकसी में महिला मण्डल ठोड़ू ने प्रथम स्थान हासिल किया, वही महिला मण्डल नोर द्वितीय स्थान पर रहा ।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में युवक मण्डल शील प्रथम रहा तो वही द्वितीय स्थान पर शलोग युवा मण्डल रहा, बैडमिंटन प्रतियोगिता में विदेषु ने रसिक को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के निरमण्ड एवं आनी खण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कमलेश,एरिक,संजय द्वारा करवाया गया ,इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारी संजीव, सतीश ,वार्ड सदस्य बागी सुनीता, व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष वीरेंद्र ,छाया, योमा ठाकुर ,पवन, महेश, चंद्र सिंह,हेमन्त,नर्वदा ,सरस्वती,आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu