खराब मानसिक स्थिति से हो सकती है कई बीमारियां।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ‘वो दिन’ योजना के तहत शनिवार को विकास खण्ड टौणी देवी की ग्राम पंचायत भेरड़ा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मनोवैज्ञानिक शीतल वर्मा ने ग्रामीण महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया।
  उन्होंने बताया कि हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान तो रखते हैं, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य की जरा भी परवाह नहीं करते। शीतल वर्मा ने कहा कि खराब मानसिक स्वास्थ्य कई शारीरिक बीमारियों को जन्म देता है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक स्वास्थ्य।
  इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने कहा कि आम महिलाओं को जागरुक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने ग्राम पंचायतों में विशेष मुहिम चलाई है। उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, महिलाओं में एनीमिया, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्तनपान और विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu