सामुदायिक नेतृत्व के लिए आगे आएं महिलाएं।

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने ‘सशक्त महिला’ योजना और ‘वो दिन’ योजना के तहत ग्राम पंचायत करोट, खैरी और मनिहाल में पंचायत स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए।
     इस अवसर पर महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिस्पर्धा, असीमित अवसरों और चुनौतियां से भरे तथा पल-पल बदलते वैश्विक परिवेश में सामूहिक सामुदायिक नेतृत्व और सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान समय की मांग है। महिलाओं को इन असीमित संभावनाओं तथा चुनौतियों को अवसरों में बदलते हुए सामूहिक सामुदायिक नेतृत्व के लिए आगे आना चाहिए।
   उन्होंने कहा कि सशक्त महिला योजना जहां महिलाओं के निहितार्थ विभिन्न विभागीय योजनाओं को एक मंच पर लाकर उनके सामूहिक सामुदायिक विकास की आधारशिला रख रही है, वहीं ‘वो दिन’ योजना जर्जर सामाजिक बंधनों पर शिक्षा और संवाद के माध्यम से प्रहार करती है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu