मत्याना बॉयज ने जीती स्वामी विवेकानद बास्केटबॉल प्रतियोगिता।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में शुरु की गई स्वामी विवेकानंद बास्केटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को सफल समापन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री अनिल  उपस्थित रहे।  
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा शुरू की गई दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया । जिसमें मत्याना बॉयज ने शानदार मैच खेलते हुए प्रतियोगिता को अपने नाम किया। 
आज खेले गए मैच में से पहला सेमीफाइनल "बैकयार्ड हूपर्स" और "डिमनस" के बीच हुआ जिसमे बैकयार्ड हूपर्स ने डिमनस को 2 अंक से हराया। दूसरा सेमीफ़ाइनल मत्याना बॉयज और स्टोन के बीच खेला गया जिसमें मत्याना बॉयज ने 5 अंक से जीत हासिल की। 
 इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला 12:00 बजे शुरू हुआ जो कि बैकयार्ड हूपर्स और मत्याना बॉयज के बीच हुआ।जिसमें मत्याना बॉयज ने खेल का रुख एक तरफ पलटते हुए बैकयार्ड हूपर्स को 7 अंक से शिकस्त देकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद बास्केटबॉल प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में समापन समारोह में उपस्थित हुए शिमला जिला के जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है खेल में किसी की हार तो किसी की जीत होती है, प्रत्येक खेल प्रतियोगिता में केवल एक ही टीम विजयी होती है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती से लेकर 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र जयंती तक युवा पखवाड़े के रूप में मनाती है और इस दौरान युवाओं के लिए अनेक प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है जिसके तहत इस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। इसी के साथ उन्होने कार्यकर्ताओं को प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आने वाले समय  में भी ऐसे कार्यक्रम करवाती रहेगी। इस अवसर पर संजौली के समस्त कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu