आंगनबाड़ी केंद्र खोबड़ा में महिलाओं को दिलाई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार से शुरू हुए सप्ताहिक अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास परियोजना वृत्त आनी के अधीनस्थ आंगनबाड़ी केंद्र खोबड़ा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा ने उपस्थित बेटियों व महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। 
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  पुष्पा ने बेटियों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा  कि “बेटी है तो कल है”,। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की अमूल्य धरोहर है बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समाज की हिस्सेदारी बहुत आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर  शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर आंगनबाड़ी सहायक सुषमा, सरोज, राधा, रीता,डॉली, सोनाक्षी तनिशा, तनिक्षिका, कशिश  आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu