राष्ट्रीय लोकनृत्य विजेता -2022 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी ने राजधानी शिमला के रिज मैदान में अपने लोकनृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूरे रिज मैदान पर लोकनृत्य प्रतिभागियों ने झांकी निकाली।झांकी के पश्चात मुख्य अतिथि राज्यपाल विश्व नाथ अर्लेकर तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित हजारों लोगों के समक्ष अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीता। इसके बाद मॉल रोड शिमला में प्रतिभागियों ने दो बार दो स्थानों में अपनी खूबसूरत प्रस्तुति देकर लोगो को झूमने पर मजबूर किया ।
हिमाचल प्रदेश राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ सामूहिक फोटो लेकर प्रतिभागियों ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। शैक्षणिक क एवं सह शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने प्रधान सचिव के माध्यम से राजकीयआदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी को विशेष बधाई संदेश भेजा।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चौहान, प्रवक्ता कुंदन शर्मा, धनी राम, आशा ठाकुर तथा सतीश खाची लोकनृत्य दल के साथ उपस्थित रहे ।
0 Comments