आनी में आरबीआई के डीजीएम अमरेंद्र गुप्ता द्वारा वित्तीय साक्षरता केंद्र का श्रीगणेश किया गया।

कुल्लू जिले के अंतर्गत आनी विधान सभा क्षेत्र में आनी कस्बे में गत शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के शिमला कार्यालय में कार्यरत उप-महा प्रबंधक अमरेंद्र गुप्ता द्वारा वित्तीय साक्षरता केंद्र का श्रीगणेश किया गया।
उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेश कार्यक्रम 2019-2024 के तहत पूरे देश में हर ब्लॉक स्तर पर एफ .एल. सेंटर स्थापित करने की योजना चलाई जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश में 6 जिलों में यह योजना मण्डी साक्षरता समिति एवम जन विकास समिति एनजीओ और अरावली नामक दो एनजीओ के सहयोग से चलाई जा रही हैं। मंडी,हमीरपुर,कुल्लू,सोलन,शिमला तथा सिरमौर।
उपरोक्त परियोजना के तहत तीन विकास खंडों का एक वितिय साक्षरता केंद्र होगा। इस आधार पर आनी, निरमण्ड और बंजार विकास खण्डों के लिए आनी में वित्तीय साक्षरता केंद्र खुल चुका है। जल्द ही कार्य करना शुरू करेगा।
इस केंद्र के खुलने से लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी मिलेगी। इस परियोजना की मॉनिटरिंग जिला स्तर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक , पंजाब नेशनल बैंक द्वारा की जाएगी। 
इस मौके पर पीएनबी आनी के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि बैंक किसान क्रेडिट कार्ड,मुद्रा लोन तथा स्वयं सहायता समूहों ऋण बिना किसी संपति को गिरवी के प्रदान कर रहा है।
मण्डी साक्षरता समिति एवम जन विकास समिति (एनजीओ)के महासचिव भीम सिंह ने बताया कि वित्तीय साक्षरता केंद्रों में समन्वयक, 2 सहायक समन्वयक व एक डाटा ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं। जो गांव/ पंचायत स्तर पर कैंप के माध्यम से लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक करेंगे।इस केंद्र के खुलने से लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी मिलेगी। इन केंद्रों में अटल पेंशन योजना,प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना,बैंक डिजिटल लेनदेन में धोखाधड़ी,ओ.टी.पी. फ्रॉड आदि के बारे में आम जनता को जानकारी दी जाएगी। इस परियोजना की मॉनिटरिंग जिला स्तर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक , पंजाब नेशनल बैंक द्वारा की जाएगी।इस अवसर पर उनके साथ खण्ड विकास अधिकारी आनी भवनेश चड्डा और पंजाब नेशनल बैंक आनी के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।
तत्पश्चात पंचायत समिति सभागार आनी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड आनी के अंतर्गत विभिन्न महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों,लोक मित्र केंद्र संचालकों सह बैंक मित्रों में हंस राज पीएनबी बैंक मित्र के साथ साथ आम जनता ने भाग लिया।
निरमण्ड विकास खण्ड से गुलपाल ठाकुर ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
सभी प्रतिभागियों को वित्तीय जागरूकता सामग्री बांटी गई।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu