ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी ने वीरवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर निरमण्ड के रैमू बूथ से ब्लॉक अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा की अध्यक्षता में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू की । हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का लक्ष्य 2 महीने में राज्यों के 3226 ग्राम पंचायतें और 7881 मतदान केंद्रों तक पहुंचना है। वीरवार को रैमू बूथ के झियारा गाँव तक पद यात्रा निकली गई। झियारा गांव में जनसभा भी की गई और इस अभियान को आनी विधानसभा के सभी बूथों तक ले जाने पर चर्चा भी की गई।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में लोगों को नोटबंदी, जीएसटी आदि जैसे केंद्र सरकार की विफलताओं और गलत कदमों से अवगत कराया जाएगा।
यूंपेंद्र कांत मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए आनी विधानसभा के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में हर घर तक पहुंचने की कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर लिखेंगे पत्र की प्रतियां विधानसभा के कोने कोने में लोगों के साथ साझा की जाएगी। इस अभियान में लोगों को नोटबंदी, जीएसटी आदि जैसे केंद्र सरकार की विफलताओं और गलत कदमों से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments