हिमाचल के मण्डी जिले के गांव बलदवाड़ा स्थित वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के होनहार छात्र संतोष कुमार का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए हुआ है। संतोष कुमार ने शैक्षणिक सत्र 2019-2022 में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मण्डी से बीएससी ग्रेजुएशन की है। संतोष कुमार बचपन से ही सैन्य सेवाओं के प्रति आकर्षित रहे हैं।
संतोष कुमार ने कहा है कि वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मण्डी में एनसीसी वायुसेना विंग मण्डी के फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन के व्यक्तित्व से प्रेरित होकर उन्होंने भारतीय वायु सेना में अधिकारी बनने का निर्णय लिया। भारतीय वायु सेना की यूनिफॉर्म, रोमांच व साहस से आकर्षित होकर भारतीय वायुसेना में अधिकारी बनने के लिए मेहनत की।
संतोष कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट नहीं होने के बावजूद फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन ने प्रोत्साहित व मार्गदर्शन किया। मण्डी के हवानी गांव बलदवाड़ा से संबंध रखने वाले संतोष कुमार के पिता प्रकाश चंद ठाकुर सेना से ऑनरेरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता विमला देवी कुशल गृहिणी हैं। संतोष कुमार का चयन भारतीय वायु सेना की लॉजिस्टिक ब्रांच के लिए हुआ है।
संतोष ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2022 में एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके बाद भारतीय वायु सेना सर्विस सिलेक्शन बोर्ड गांधीनगर से बतौर अधिकारी प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ। 10वीं की परीक्षा 91 प्रतिशत, 12वीं की परीक्षा 92 प्रतिशत व ग्रेजुएशन 88 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। 2019 में भारतीय सेना की जनरल ड्यूटी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी।
0 Comments