विकासार्थ विद्यार्थी(SFD), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का एक प्रकल्प है जो पर्यावरण संबंधी जिसमें जल, जंगल, ज़मीन, जानवर, जन जैसे विषय हैं पर कार्य करती है।
एसएफडी ने पूरे भारत में 1 करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य लिया था व हर वर्ष पौधारोपण का अभियान चलाती है। इसके साथ ही इन पौधों के रख रखाव के लिए भी कार्य करती है। इसके साथ ही एसएफडी पर्यावरण से संबंधी विभिन्न विषयों पर कार्य करती आ रही है।
अपने "प्रकृति की ओर" अभियान के तहत एसएफडी ने पूरे हिमाचल में ऐसे प्राकृतिक स्थानों व संस्थानों को गोद लेने का निर्णय लिया है जो कि अपना प्राकृतिक सौंदर्य खोते जा रहे हैं व गंदगी के ढेर बने हुए हैं।
ऐसे ही एसएफडी शिमला ने ग्लेन नेचर ट्रेक को गोद लेकर वहां सफ़ाई अभियान चलाया । ग्लेन नेचर ट्रेक जो कि प्रकृति की गोद में है वह कूड़े के ढेर से भरा पड़ा है व नशे का अड्डा बना हुआ है। यहां से सफ़ाई के दौरान दर्जनों शराब की बोतलें प्राप्त हुई।
इसी के साथ होटल पीटर हॉफ के गंदे पानी(सीवरेज) का रिसाव इसी ट्रेल में किया जा रहा है जिससे कि इस ट्रेल में आने वाला पर्यटक निराशा से अधिक यहां और कुछ अनुभव नहीं कर सकता।
9 जनवरी 2023 को विकासार्थ विद्यार्थी ग्लेन नेचर ट्रेल के रख रखाव हेतू प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपेगी।
एसएफडी जिन स्थानों को भी गोद लेगी उनके रिवाइवल के लिए प्रयासरत रहेगी।
0 Comments