उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरजीत सिंह राव ने बताया कि जिला कैडर से संबंधित जेबीटी की बैच वाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग 12 मार्च 2023 को निर्धारित की गई है। अत :पात्र उम्मीदवारों अपने समस्त दस्तावेजों सहित उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय कुल्लू ,बंजार व अन्य द्वारा प्रेषित सूचियों के अनुसार साक्षात्कार पत्र जारी किए जाएंगे जिन उम्मीदवारों को बुलावा पत्र प्राप्त नहीं होंगे वे सीधे ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले सकता है जो जेबीटी भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2017 नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना दिनांक 28 जून 2018 के अनुसार 50% अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक की योग्यता पूर्ण करता हो अर्थात 10 + 2 स्नातक के साथ जेबीटी या डीएड/ डीएलएड/ डीएलएड/ जेबीटी टेट पास कर लिया हो। अतःजो भी उम्मीदवार उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू जा सकता है।
माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज नहीं है वह भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
इस भर्ती में सामान्य वर्ग के 10 पद वर्ष 2013, आर्थिक कमज़ोर वर्ग के चार पद वर्ष 2011, अनुसूचित जाति के छः पद 2015,ओबीसी के 6 पद 2015, ओबीसी बीपीएल का एक पद 2015 अनुसूचित जनजाति का एक पद वर्ष 2013 तथा अनुसूचित जाति बीपीएल, अनुसूचित जनजाति बीपीएल, वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के लिए आज तक कि दिनांक के क्रमशः एक- एक पद भरे जाने हैं।
आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट www.Himachal.nic.in पर उपलब्ध है । प्रार्थी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस के दौरान कार्यालय में उपस्थित होकर या दूरभाष नंबर 01902-222679 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
0 Comments