होली उत्सव के लिए सीसीटीवी और कई अन्य सुविधाओं के टेंडर 16 फरवरी तक।

5 से 8 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के दौरान सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन स्थापित करने, फोटोग्राफी, स्मृति चिह्न, स्मारिका एवं निमंत्रण कार्ड के प्रकाशन, फूल एवं साज-सज्जा, पगड़ी और लोकल ऑरकेस्ट्रा की व्यवस्था के लिए 16 फरवरी तक उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित जिला नाजिर शाखा में अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई है ।
  सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने बताया कि फोटोग्राफी, एलईडी स्क्रीन, वीडियो कैमरा एवं प्लाज्मा की निविदाएं सुबह साढे दस बजे तक प्राप्त की जाएंगी तथा 11 बजे खोली जाएंगी। फूलों एवं साज-सज्जा के सामान की निविदाएं सुबह 11:15 बजे तक ली जाएंगी तथा 11:45 बजे खोली जाएंगी। इसी प्रकार निमंत्रण कार्ड की निविदाएं दोपहर 12 बजे तक, पगड़ी-दुपट्टे की निविदाएं दोपहर एक बजे तक, स्मृति चिह्नों की दो बजे तक, लोकल ऑरकेस्ट्रा की 3 बजे तक, स्मारिका की पौने चार बजे तक और सीसीटीवी कैमरों की निविदाएं सवा चार बजे तक स्वीकार की जाएंगी तथा उसी दिन निर्धारित समय के अनुसार खोली जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए जिला नाजिर कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu