आनी बाज़ार से सट्टे खोबड़ा पुल के पास कूड़ा फेंकने पर और एनएच 305 पर गाड़ी पार्क करने पर लगेगा ₹1000 जुर्माना।



आखिर एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने आनी बाज़ार से सट्टे खोबड़ा पुल के पास कूड़ा फेंकने के मामले की सुध ली है।
साथ ही साथ आनी बाज़ार से गुजरने वाले एनएच पर ट्रैफिक जाम की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए उक्त स्थान पर पार्किंग मनाही के आदेश दिए हैं।
इस बाबत सड़क के दोनों किनारे आम जनता के सूचनार्थ  दीवार  पेंटिंग के जरिए आदेश दिए हैं। इन आदेशों की उल्लंघना पर एक हज़ार रूपए आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा।
स्मरण रहे कि पिछले दिनों ABD न्यूज़ ने आनी बाज़ार से सट्टे खोबड़ा पुल के पास कूड़ा फेंकने का मामला लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए उठाया था।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu