ब्यूरो रिपोर्ट मण्डी।
27 फरवरी 2023
बहुजन समाज पार्टी, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश की बैठक का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर भवन मंडी शहर में किया गया।जिसमें प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल बसपा प्रदेश महासचिव मुख्य अतिथि,और एडवोकेट नरेंद्र कुमार प्रदेश सचिव बसपा विशिष्ट अतिथि की हैसियत से भाग लिया। इस बैठक में जिलास्तरीय संगठन में बदलाब की प्रकिया को शुरू किया गया जिसमे बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देशों पर पचास प्रतिशत पदों पर युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता से महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई। इस बैठक में जिला मण्डी की धर्मपुर विधानसभा से हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्र भारद्वाज को बसपा जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। डॉक्टर प्रकाश चंद भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग में बतौर संयुक्त निदेशक के पद पर कार्य किया है और हिमाचल प्रदेश कृषि सेवाएं संघ प्रथम श्रेणी वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर भी लंबे समय तक कार्य किया है तथा हिमाचल प्रदेश कृषि एवं उद्यान विभाग संघ के प्रथम श्रेणी प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर भी सेवाएं दी है।इस मौके पर जिला मंडी की सरकाघाट विधानसभा से प्रभारी बसपा सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र रिटायर्ड प्रिंसिपल दीप कुमार संधू को जिला महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई।इस मौके पर बसपा जिला सचिव के तौर पर इंद्रा देवी (पूर्व बसपा प्रत्याशी सराज विस) चमन लाल (पूर्व बसपा प्रत्याशी करसोग विस) नंद लाल ऊर्फ वोहरा (पूर्व बसपा प्रत्याशी नाचन विस) नारायण सिंह (पूर्व बसपा प्रत्याशी सुन्दर नगर विस) रमेश भारद्वाज (पूर्व बसपा प्रत्याशी सरकाघाट विस) और सरदार तारा सिंह ( प्रभारी, मण्डी सदर विस) को जिम्मेवारी सौंपी गई।
0 Comments