आनी मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में मंगलवार को वार्षिक परितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमें उपायुक्त कुल्लू आशूतोष गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।मुख्यातिथि का विद्यालय पहुंचने पर स्कूल प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।स्कूल के प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने मुख्यातिथि उपायुक्त आशुतोष गर्ग को टोपी,बैच, मफलर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पधारे अन्य विशिष्ठ अतिथियों को भी स्कूल प्रशासन व एसएमसी सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सहित अन्य उपलब्धियों को प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय के सेंकड़ों होनहार छात्र नीट,आईआईटी,एचपीएस,एचएएस तथा डिफेंस में चयनित हुए हैं,जो स्कूल व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय के छात्र खेलों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे हैं और हाल ही में विद्यालय के लोक नृतक दल ने राष्ट्रीय स्तर की लोक नृत्य प्रतियोगिता में देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से खूब रंग जमाया, जबकि स्कूल के अव्वल कलाकार गायक विवेक व सौरव ने अपनी मधुर आवाज में पहाड़ी गानों का गुलदस्ता पेशकर खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपायुक्त कुल्लू आशूतोष गर्ग ने वार्षिक उत्सव पर अपने सम्बोधन में विद्यालय के होनहारों व स्कूल प्रशासन को स्कूल की अतुलनीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने. अपने लक्ष्य को हासिल करने और एक सभ्य नागरिक बनने के लिए शिक्षा का होना अति आवश्यक है।अतः बच्चे शुरू से ही पढ़ाई में मन लगाएं और मोबाईल इंटरनेट के दुष्पप्रयोग से बचकर अच्छा ज्ञान अर्जित करें।
उन्होंने विद्यालय की लाईब्रेरी सहित ऑडिटोरियम जैसी मांगों को सरकार के संज्ञान में लाने की बात कही और स्कूल में परीक्षा हाल के निर्माण के लिए 10 लाख रु. स्वीकृत करने की हामी भरी। इस मौके पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के साथ एसडीएम आनी नरेश वर्मा,तहसीलदार दलीप शर्मा. प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान,खेम सिंह जम्बाल बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर, उपाध्यक्ष संदीप सैम. नगर पंचायत अध्यक्षा सरसा देवी, एक्सईएन विद्युत विजय ठाकुर,एसवीओ डॉ. रणधीर. सीडीपीओ इन्द्र सिंह गर्ग. टीडब्ल्यूओ सतीश शर्मा. वरिष्ठ समाजसेवी एफ,सी,वर्मा. घनश्याम शर्मा., एसएमसी अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर. समिति सदस्य आत्मा राम. भावना. रमिला देवी. हरदयाल. के अलावा प्रधान संतोष ठाकुर तथा रीना कटोच व तेज राम सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments