बुशहर कबड्डी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने लोक निर्माण एवं युवा खेल मंत्रीविक्रमादित्य सिंह से की मुलाकात ।

बुशहर कबड्डी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने लोक निर्माण एवं युवा खेल मंत्री
विक्रमादित्य सिंह से बुशहर कबड्डी संघ रामपुर के प्रधान सुभाष रांझा की 
अध्यक्षता में विश्राम गृह सुनी में मुलाकात की । बुशहर कबड्डी संघ द्वारा गत वर्ष पूर्व सीनियर स्टेट (पुरुष एवं महिला वर्ग) की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन बारे में प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मंत्री विक्रमादित्य सिंह को अवगत कराया गया। संघ ने खेल मंत्री से आने वाले समय में खेलो इंडिया द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल प्रतियोगिता करवाने हेतु अवगत करवाया।
 खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने संघ को आश्वासन दिया कि जल्द ही खेलो इंडिया के अधिकारियों से दिल्ली में इस बारे में बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया की इस प्रकार की प्रतियोगिता बुशहर कबड्डी संघ रामपुर बुशहर करवाता है तो यह पूरे प्रदेश के लिए हर्ष का विषय होगा। इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों का रुझान खेल के प्रति बढ़ेगा एवं वह नशे की लत से भी दूर रहेंगे। उन्होंने इस प्रतियोगिता को करवाने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। खेल 
मंत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता बारे जल्द ही बुशहर कबड्डी संघ में प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा एवं इस प्रतियोगिता हेतु रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रतिनिधिमण्डल में दलीप भलूनी, चंद बदरैल ,धीरेंद्र चौहान, अनिरुद्ध बिष्ट ,नवीन भलूनी संजय नेगी, मुकेश शर्मा एवं कुलवंत रांझा उपस्थित रहे। इसके साथ ही बुशहर कबड्डी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने विधायक नंदलाल से भी भेंट की ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu