डुघा -शिगाण रूट पर सुबह के समय बस सुबिधा न होने से स्कूल पहुंचने में बच्चों को हो रही परेशानी।

आनी खण्ड के डुघा-शिगाण रूट पर सुबह के समय एचआरटीसी की बस सुविधा न मिलने से ग्राम पंचायत शिल्ली,चवाई व बखनाओ के दर्जनों गांव के बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । बता दें कि डुघा शिगाण बस सेवा इससे पहले रूट से वापिसी में चवाई में रात्रि ठहराव करता था । जिसके बाद सुबह बच्चों को लेने गुहान्टी जाती थी । 
लेकिन बीते लगभग 20 दिनों से बस शाम को आनी से रूट पर जाकर फिर से आनी वापिस हो रही है जिससे सुबह के समय स्कूल आने वाले बच्चों को कोई भी बस सेवा नहीं है और बच्चें पैदल चलने को मजबूर है । डुघा,शिगाण,महाराण, छबोली,घुहाँटी,पनखड्ड समेत दर्जनों गांव के बच्चों को स्कूल(चवाई) आने में दिक्कत हो रही है । एकमात्र बस शिमला सोईधार में लांग रूट की सवारियों की वजह से पहले ही भीड़ रहती है ,ऐसे में स्कूल के समय कोई बस न होने से अभिभावक परेशान हैं ।इस संबंध में अभिभावकों ने अड्डा प्रभारी से भी मुलाकात की । उनके अनुसार गांव व चवाई में ड्राइवर,कन्डक्टर के रहने की व्यवस्था न होने के चलते बस वापिस आनी लाई जा रही है । (इससे पहले चालक,परिचालक पंचायत घर चवाई में रात्रि ठहराव करते थे लेकिन अब पंचायत द्वारा उस भवन के जीर्णोद्धार का काम शुरू हुआ है ) वहीं,इस विषय पर विधायक लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि एसडीएम को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि स्कूली बच्चों को परेशान न होना पड़े और समय से स्कूल पहुंच सकें ।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu