रामपुर में बुशहर बॉक्सिंग क्लब द्वारा आयोजित जब खेलेगा बुशहर, तभी आगे बढ़ेगा बुशहर जागरूकता मशाल रैली बुधवार को रामपुर और ननखड़ी की 54 पंचायतों का दौरा कर रामपुर पहुंची। रामपुर प्रशासन व क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मशाल रैली का स्वागत किया किया। कॉलेज मैदान से रामपुर बाजार तक स्कूली छात्रों के साथ मिलकर विशाल रैली निकाली गई।
कॉलेज खेल मैदान में रैली का शुभारंभ एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन द्वारा किया गया। जिसके बाद मशाल को हिमाचल प्रदेश अंर्तराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी को सौंपा गया। यह मशाल रैली मैदान से होते हुए मैन बाजार तक निकली और पद्म मेमोरियल बॉयज स्कूल के खेल मैदान में समाप्त हुई। जहां पर मशाल नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपी गई।
गुरुवार को यह मशाल राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपिनशिप के मुख्यअतिथि लोक निर्माण विभाग व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सौंपी जाएगी। बुधवार को कॉलेज मैदान में एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन, एसडीपीओ चंद्र शेखर कायथ, क्लब के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को संदेश दिया कि नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि जहां भी इस तरह के असामाजिक तत्व नजर आते हैं तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाएं । इसके साथ ही सभी युवाओं को किसी न किसी खेल से जुड़कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए। खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, जो युवा खेल से जुड़ता है, वह अपने आप ही नशे से दूर रहता है। दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित कर सकता है।
0 Comments