राजकीय महाविद्यालय आनी में मंगलवार को विज्ञान संकाय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. एल. नेगी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग करके एवं मॉडल की प्रदर्शनी द्वारा विज्ञान के सूक्ष्म तथ्यों से छात्रों को अवगत कराया। महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. योजना ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम "ग्लोबल साइंस फ़ॉर ग्लोबल वैलवींग" है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी का दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के ही दिन प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक सी.वी. रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी जिसके लिए उन्हें नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया था। महाविद्यालय में इस अवसर पर खयाल चंद एवं अमीषा ने विज्ञान दिवस की थीम पर अपने विचार रखे। विनीत, रोहित एवं करिश्मा ने इस अवसर पर वर्किंग मॉडल कैमिकल रीएक्शन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर एल नेगी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सीनियर प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र पॉल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रो. निर्मल सिंह शिवांश, प्रो. अशोक, प्रो. धनप्रकाश, हिना मिश्रा के अलावा सभी गैर शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।
0 Comments