राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय कुंगश ने धूमधान से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

आनी खण्ड के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में बुधवार को वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह  बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  इसमें स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस कार्यक्रम में एसबीआई कुंगश शाखा के बैंक मैनेजर  सुचेत शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित करके दीप वंदना से किया गया।समारोह में वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
 इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बाॅय  रोहित ठाकुर और सर्वश्रेष्ठ गर्ल मनीषा कुमारी रही।
  शैक्षिक गतिविधि में छठी कक्षा का विशाल पहले,शालिनी कुमार दूसरे स्थान पर रहे।  सातवीं कक्षा में सुमित प्रथम जबकि श्रिया दूसरे स्थान पर रही।  आठवीं कक्षा में संगम पहले और दीपक दूसरे स्थान पर रहे।  नवी कक्षा में सुविधि प्रथम और एंजेल राणा दूसरे स्थान पर रही।  दसवीं में आदित्य पहले और सान्या  दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा जमा एक  आर्ट्स में  सानिया प्रथम,श्रुति दूसरे स्थान पर जबकि  साइंस साइड में आयुष प्रथम रोहित द्वितीय स्थान पर रहे । कक्षा दस जमा दो आर्ट्स में विकास प्रथम, पूनम द्वितीय स्थान पर रहे  जबकि साईंस में मनीष कुमारी  प्रथम तथा रचिता दूसरे स्थान पर रही।  विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने सारगर्भित वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा बच्चों को शुभाशीष दिया।

 वार्षिक उत्सव में स्कूली बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा।  इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा  पहाड़ी डांस, पंजाबी गीत, किन्नौरी डान्स, समूहगान, एकल गीत, भाषण, फनी डांस, नाटी इत्यादि प्रस्तुत गए गए । कार्यक्रम में मंच का संचालन संस्कृत प्रवक्ता उमाशंकर दीक्षित ने किया। इन का सहयोग हिन्दी प्रवक्ता डोला राम शर्मा और विज्ञान अध्यापक  मंजेश कुमार ने किया। 
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुचेत शर्मा व विशेष अतिथि कुंगश पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर तथा एसएमसी के प्रधान राजकुमार द्वारा बच्चों को इनाम बांटे गए।
  इस कार्यकम में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य कृष्ण ठाकुर, शिक्षक डोला राम शर्मा,बृजलाल ठाकुर, ताराचंद ठाकुर, दुनीचंद ठाकुर, रमेश ठाकुर, डालमिया ठाकुर,मंजेश कुमार बिपा वर्मा, देवानंद,  चांदे राम,भागचंद, झाबे राम,चमन ठाकुर, सुशील कुमार,देवेंद्र, विकास, संदीप समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu