बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप हुई सम्पन्न।

शिमला जिले के रामपुर में बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदलाल शर्मा मौजूद रहे। जिन्होंने चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान 52 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिसमें 13 गोल्ड मेडल, 13 सिल्वर और 26 कांस्य मेडल विभिन्न खिलाड़ियों को दिए गए।


वहीं, गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड के साथ 10-10 हजार रुपये के चैक, सिल्वर मेडल के साथ 5-5 हजार रुपए और कांस्य के साथ 3-3 हजार रुपये के चैक भी प्रदान किए गए। इस दौरानन चैंपियनशिप के बेहतरीन खिलाड़ी अविनाश जम्वाल को पांच हजार रुपये से नवाजा गया। इस चैंपियनशिप में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड हासिल किया। जबकि, दूसरे पर सर्विसेज और तीसरे नंबर पर हिमाचल की टीम रही। बता दे कि इस प्रतियोगिता में देश भर की 10 टीमों ने भाग लिया था. जिसमें 130 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया.
चैंपियनशिप के समापन अवसर पर विधायक नंदलाल ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता क्षेत्र में होनी चाहिए ताकि युवाओं को प्रेरणा मिल सके। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता को करवाने के लिए बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर और रामपुर प्रशासन की सराहना भी की।वहीं, बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर के अध्यक्ष तीलक शर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों का रामपुर बुशहर में आने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि वह आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का प्रयास करेंगे।
इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को नशे से दुर रहने के लिए अपने आप को किसी न किसी खेल में डालना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह नशे से दूर रहें और अपने आप को स्वस्थ रखें. इस दौरान खिलाड़ी पहाड़ी गानों पर भी नाचते हुए नजर आए। बॉक्सिंग की 6 बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम के कोच छोटे लाल यादव भी पहाड़ी गानों पर खुब थरके।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu