पठानिया ने कहा कि भारत के वीर सैनिक एक लक्ष्य लेकर कठिन परिस्थितियों में भी दुर्गम क्षेत्रों में अपने प्राणों व परिवार की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। हम सभी को उनकी बहादुरी से जीवन के लिए सबक लेना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष वीरवार को राजकीय उत्कृष्ट
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा में आयोजित
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बहादुर सैनिक मातृभूमि की रक्षा में सदैव आगे रहे हैं। भारतीय सेनाओं में चंबा जिले के सैनिकों ने अतुलनीय साहस, देशभक्ति और कर्तव्य परायणता के मामले में हमेशा मिसाल कायम की है और प्रदेश तथा देश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की जानकारी देने पर भी बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में छात्रों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को भी जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ककीरा कस्बे और उसके साथ लगते क्षेत्र को सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा। इस सुविधा के लिए तैयार प्रपोजल में 12 करोड रुपए की धनराशि का प्रावधान रखा गया है। इसके अतिरिक्त ककीरा कस्बे, गाहर, परछोड़ और साथ लगते गांवों के ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए उठाऊ पेयजल योजना के निर्माण कार्य पर 25 करोड रुपए की राशि व्यय की जा रही है। पेयजल योजना के अंतर्गत 42 गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि अप्पर और निचली वंडीगीं में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्माणाधीन नई पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप इस योजना के निर्माण कार्य में और धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि लोगों को बेहतर निर्बाध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि 3 करोड़ रुपए से किए जा रहे उठाऊ पेयजल योजना कुडेरा से ककीरा का सुधार कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के प्रत्येक गांव में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी विशेष प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि ककीरा से कटलू संपर्क मार्ग के मेटलिंग और टायरिंग कार्य में 7 करोड़ की धनराशि जबकि होबार से खरेड़ा संपर्क मार्ग पर तीन करोड की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्षिक रखरखाव प्लान के तहत तनुहट्टी -बकलोह - घटासनी सड़क व लाहडू से ककीरा के रखरखाव कार्य में 1 करोड़ 35 लाख रुपए व्यय होंगे।उन्होंने वंडीगीं संपर्क सड़क में भी मेटलिंग व टायरिंग करवाने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही उप तहसील ककीरा के भवन निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा और तय सीमा के भीतर भवन बनकर तैयार होगा।
उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21000 रुपए प्रदान करने की घोषणा की तथा स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों सहित विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य दिले मोहम्मद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय पंचायत के अलावा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने ककीरा
में लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम सुनील कैंथ, अधिशासी अभियंता लोनिवि हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव महाजन, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, वन मण्डल अधिकारी डलहौजी कमल भारती, बीडीओ सुभाष अत्री, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, एसएमसी अध्यक्ष अजीत कुमार, तरुण मल्होत्रा, विभिन्न स्कूलों
0 Comments