कुछ ही घंटे में शिक्षा विभाग ने बदले स्कूलों में वार्षिक समारोह न कराने के आदेश।

हिमाचल के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कुछ ही घंटों के भीतर स्कूलों में वार्षिक वितरण समारोह पर रोक के आदेश बदल दिए। गुरुवार दोपहर बाद सभी सेकेंडरी स्कूलों में वार्षिक समारोह पर रोक के आदेश जारी किए। जो शाम लगभग छह बजे विभाग ने बापिस ले लिए ।
सूत्रों की मानें तो विभाग ने यह मंत्रियों और विधायकों के दबाव में किया है, क्योंकि कई स्कूलों में हिमाचल के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एक से डेढ़ घंटे के भीतर स्कूलों में एनुवल फंक्शन पर रोक के आदेश बदल दिए। गुरुवार दोपहर बाद साढ़े चार बजे के करीब सभी सेकेंडरी स्कूलों में वार्षिक समारोह पर रोक के आदेश जारी किए। लेकिन कई स्कुलों में कार्यक्रम पहले से तय है। ऐसे में विभाग को अपने आदेश कुछ ही देर बाद बदलने पड़े।   
वार्षिक समारोह पर रोक के आदेश हायर एजुकेशन डायरेक्टर अमरजीत शर्मा ने जारी किए। इन्हें संशोधित भी उन्होंने ने ही किया।
दरअसल, वार्षिक समारोह के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए रोक लगाई गई थी। इससे पहले भी कई बार विभाग एग्जाम के दौरान इस तरह से रोक लगाता रहा है, क्योंकि ज्यादातर स्कूलों में मंत्री और विधायकों को चीफ गेस्ट बुलाया जाता है।

इससे स्कूलों में फंक्शन की तैयारियां एक सप्ताह पहले हो जाती है। शिक्षक फंक्शन की तैयारियों में कई कई दिन व्यस्त रहते हैं। इसी तरह बच्चों से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां कई - कई दिन तक करवाई जाती है। इसका असर परीक्षाओं पर पड़ता है।
हिमाचल के सभी विंटर और समर वेकेशन वाले स्कूलों मार्च व अप्रैल में 9वीं 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं होनी है। दसवीं व बाहरवीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही है।
सूत्रों की मानें तो कई जिलों में डिप्टी डायरेक्टर को एनुवल फंक्शन को लेकर शिकायतें मिल रही थी कि इन कार्यक्रमों की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। डिप्टी डायरेक्टर में यह विभाग के ध्यान में लाया और उसके बाद रोक के आदेश जारी किए गए थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu