राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराह के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली जागरूकता रैली।

राज़कीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराह  के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता लाने के लिए  शनिवार को  एक जागरूकता रैली निकाली।
जिसमें विद्यालय  के प्रधानाचार्य रमेश चंद कौशल  और सड़क सुरक्षा के प्रभारी  व विद्यालय के हिंदी के प्रवक्ता नरेश कुमार, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश चौहान, शेरसिंह  ठाकुर, प्रशिक्षित कला अध्यापक  हर्षानन्द, प्रशिक्षित कला अध्यापिका स्नेह लता, प्रशिक्षित कला अध्यापिका प्रेमलता, प्रशिक्षित कला अध्यापक (विज्ञान) गुलाब सिंह
  टीजीटी नॉन मेडिकल,  शास्त्री अध्यापक प्रकाशचंद, भाषा अध्यापिका  बबिता, कला अध्यापक जगदीश चंद, आईटी अध्यापिका  रीता सिंह  शामिल रहें। इस जागरूकता रैली में सभी  अध्यापकों व  बच्चों ने स्थानीय  जनता  को सड़क  सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत करवाया। इस जागरूकता रैली के माध्यम से स्थानीय जनता को सुरक्षित ड्राइबिंग करने , साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए प्रेरित करने का कहा गया ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu