उन्होंने वर्ष भर पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ उनका हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि जीवन में कोई काम कठिन नहीं होता है तथा अपनी लग्न और मेहनत से प्रत्येक विद्यार्थी किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उचित कदम उठाए जाएगें ताकि बच्चे भविष्य में डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य उज्जवल बना सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आते ही निराश्रित बच्चों के लिए अभिभावक बन कर सामने आई है और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का कार्य कर अनाथ बच्चों को हर सुख सुविधा देने की जिमेदारी ली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से निराश्रित बच्चों को सहारा देने के लिए सुखाश्रय सहायता कोष भी बनाया गया जिसमें 101 करोड़ की धनराशि का प्रावधान प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। इस कोष के माध्यम से निराश्रित बच्चों के उत्थान का काम किया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू यह स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार निराश्रित बच्चों की सहायता नहीं कर रही, बल्कि उन्हें उनका अधिकार दिला रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 18 से 59 वर्ष की महिलाओं को हर महीने नारी सम्मान योजना के तहत 10 लाख से अधिक महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
विधायक नीरज नैय्यर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुड्डू में चल रही विभिन्न समस्याओं का समाधान के लिए भी आश्वस्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेशवर सूर्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मुख्यातिथि ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुड्डू को 11 हजार हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के पश्चात विधायक नीरज नैय्यर ने जन समस्याओं को सुना तथा मौके पर समाधान किया और शेष बची समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य विजय ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत लुड्डू उमा देवी, डिप्टी डीईओ उमाकांत, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर नरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता विद्युत विभाग हंसराज, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग कुमुद उपाध्याय, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग गजन सिंह राणा, प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति राकेश भारद्वाज, सुपरवाइजर कैलाश राणा व उप प्रधान रमेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Comments