राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दलाश के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष एवं पूर्व एपीएमसी चेयरमैन यूपेन्द्र कान्त मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विद्यालय स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति एवं विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि व उनके साथ आए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य विपिन कश्यप ने वार्षिक गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड रखा साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि के समक्ष कार्यक्रम संचालन हेतु स्टेज निर्माण कार्य जल्द करने की मांग की, जिसके लिए मुख्य अतिथि ने सम्बन्धित विभाग अधिकारियों से बैठक करके कार्य करने का आग्रह किया।
मैदान में इंटरलाॅक टाइल्स, फैनसिंग कार्य, विद्यालय में चल रहे रिक्त पदों की पूर्ति इत्यादि विषयों को भी मुख्यतिथि के ध्यान में लाया गया।
रिवाड़ी गांववासियों की मांग पर, काफी लम्बे समय से बाधित आनी- रिवाड़ी बस सेवा को शुक्रवार को फिर से शूरू कर दिया गया।
सोईधार,गोहान,गंच्छवा, सनेथा,गलोग के गांवासियों ने मांग रखी कि इन गांव के विद्यार्थियों को भी स्कूल बस सेवा का लाभ मिलना चाहिए जिस पर युपेन्द्र कान्त मिश्रा ने आम लोगों को आश्वासन दिया कि स्कूल बस सेवा सुविधा से इन सभी गांव को जल्द से जल्द जोड़ा जाएगा।
बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान दलाश को लेकर मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय मे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व शिक्षा मंत्री का दलाश का कार्यक्रम बनाया जाएगा व बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान का कार्य शुरू कर लिया जाएगा।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित और विद्यालय मे अव्वल दर्जनों मेधावी व प्रतिभावान छात्र - छात्राओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 21 हजार की राशि प्रदान की।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूली छात्र - छात्राओं ने गणेश वंदना, सामूहिक नृत्य, डांडिया, लिलिपुट नृत्य, शिवरात्रि जति, मूक नाटक, पहाड़ी नाटक, राज्यस्थानी नृत्य एवं कुल्लवी नाटी सहित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
0 Comments