एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर ब्यूंगल में आयोजित।

ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
वित्तीय साक्षरता केंद्र आनी द्वारा विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत ब्यूंग्ल में दूसरा एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 40 लोगों ने भाग लिया। पहला शिविर ग्राम पंचायत तलूणा में लगाया गया था ।जिसमें 70 लोगों ने भाग लिया। कैंप में पीएनबी आनी प्रबंधक(कृषि) पवन अटवाल,योगेश कुमार, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा दलाश से उप प्रबंधक अजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे ।उन्होंने प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,एटीएम दुर्घटना बीमा के बारे में विस्तृत चर्चा की । कैंप में वित्तीय साक्षरता केंद्र आनी के केंद्र प्रमुख गुलपाल और वित्तीय साक्षरता केंद्र आनी से खण्ड समन्वयक रंजना शर्मा मौजूद रहीं। जिन्होंने सूक्ष्म बीमा योजना के बारे में जानकारी दी ।कैंप में पंचायत सचिव संतोष कुमार सिलाई अध्यापिका,वार्ड सदस्य ,ग्राम संगठन की प्रधान ममता वर्मा भी उपस्थित रहीं।
गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक की और से मंडी साक्षरता एवम जन विकास समिति द्वारा मंडी,कुल्लू,और हमीरपुर में वितिया साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों को कैंप के माध्यम से बैंक की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचने का काम मंडी साक्षरता एवम जन विकास समिति कर रही हैं। सीएफएल ब्लॉक कॉर्डिनेटर आनी रंजना शर्मा ने बताया कि सीएफएल कैंप खंड आनी की सभी पंचायतों में लगाए जायेंगे। इसी महीने की 20 तारीख को दलाश पंचायत ,और 25 तारीख को आनी पंचायत में ये कैंप लगाए जायेंगे और साथ ही सबसे अपील कि पंचायत सतरीय कैंपों को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधि हमारा सहयोग करें। सीएफएल सेंटर हैड गुलपाल ठाकुर और कॉर्डिनेटर रंजना द्वारा पंचायत कैंप में भरपूर सहयोग के लिए ग्राम पंचायत ब्यूंगल प्रधान श्री जालप राम,पंचायत सचिव संतोष कुमार ,उपप्रधान ग्राम पंचायत का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu