केशव,ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू/सैंज।
13 फरवरी।
जहां देश-प्रदेश में आधुनिकता, सर्वत्र विकास,वैज्ञानिक तरक्की की बड़ी बड़ी बातें की जाती हैं; वहीं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में होटल में कार्यरत एक स्थानीय युवक को जातिसूचक शब्द संबोधन से अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है।
गौरतलब है कि टीकम राम पुत्र देवराज गांव लोहट डाकघर मैदाना तहसील सैंज निवासी जो पिछले दो सालों से मनाली के होटल ट्री हाउस में काम कर रहा था और पिछले तीन महीने से होटल क्लाउड नाइन में काम कर रहा है। गत सात फरवरी को नितीश कुमार पुत्र डोला राम गांव जांग्ला तहसील सैंज आया और झगड़ा करने लगा। जब उस से कारण पूछा गया तो उसने जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि तुम इस होटल मे शोभा नहीं देते ।तुम्हारी जाति के लोगों को होटल मे काम नही करना चाहिए। उसने जान से मरने की धमकी देते हुए कहा कि वह उसे जान से मार देगा और गाड़ी के नीचे कुचल देगा।
बहराल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कुल्लू जिले में पहली बार इस प्रकार की घटना घटित नहीं हुई है अपितु पिछले तीन - चार सालों से इस तरह के मामले में बढ़ौतरी हुई है। चाहे बंजार के पल्दी फगली का मामला हो या निरमण्ड के प्राथमिक विद्यालय बख्खन में मध्याह्न भोजन खिलाए जाने के दौरान छात्रों से भेदभाव का मामला।
कुल्लू जिले के अंतर्गत निरमण्ड के प्रंतला गांव से सम्बंधित दलित महिलाओं को जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित करने का मामला अभी हाल में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।
इन सभी मामलों के खिलाफ सभी राजनीतिक पार्टियों के अनुसूचित जातियों प्रकोष्ठों के पहल की शून्य रही है। सभी प्रकोष्ठ दलित वोट बैंक की खातिर बने हैं। अब तक इस मामले के संदर्भ में किसी एक भी दल के छोटे बड़े किसी भी नेता ने ब्यान नहीं दिया है।
उधर कोली समाज कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रीतम सागर ने प्रैस विज्ञप्ति के जरिए पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा (भा.पु.से.) से गुहार की है कि जल्द से जल्द इस मामले में गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए अन्यथा कोली समाज सड़कों पर उतर कर अपने हक्कों व न्याय की लड़ाई के लिए बड़ा शान्ति पूर्वक लोकतांत्रिक तरीके विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगा।
0 Comments