नलवाड़ मेले में भाग लेने के लिए 26 मार्च को होंगे स्थानीय गायक कलाकारों के ऑडिशन।

करसोेग में 1 से 7 अप्रैल, 2023 तक मनाए जाने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में गायक कलाकारों को बुलाने के लिए उपमण्डलाधिकारी नागरिक करसोग ओम कान्त ठाकुर (भारतीय प्रशासनिक सेवा) की अध्यक्षता में सांस्कृतिक समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि करसोग क्षेत्र के स्थानीय गायक कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए 26 मार्च, 2023 को रविवार के दिन राजकीय महाविद्यालय करसोग में आॅडिशन का आयोजन किया जाएगा। ऑडिशन 9ः30 बजे से शुरू किए जाएगे। करसोग क्षेत्र के जिन गायक कलाकारों ने मेले में प्रस्तुती के लिए अपना आवेदन किया है  वे ऑडिशन में भाग लेकर अपनी प्रस्तुती दे सकते है । मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुती के लिए ऑडिशन  के आधार पर ही अंतिम चयन किया जाएगा।  
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान 3 से 6 अप्रैल, 2023 तक चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न सांस्कृतिक संध्याओं में अधिक से अधिक स्थानीय गायक कलाकरों को मंच प्रदान किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की उभरती हुई प्रतिभाओं को मौका मिल सके।
बैठक में सहायक आयुक्त विकास एवं मेला अधिकारी अमित कल्थैक, मेला समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, समिति के विभिन्न सदस्य रतन लाल, रीशभ भारद्वाज, गुरूबक्स ठाकुर, लबली चैहान, सोमकृष्ण, प्रोमिला, संजीवना, तिलकराज, दयाल सिंह  सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu