यूं तो केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारें समय -समय पर शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को बड़ी सुविधाओं देने के कसीदे पढ़ते रहती हैं। मगर ग्रामीण क्षेत्रों में हकीकत कुछ और ही है।
जी हां! ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश सरकार में छः बार मुख्य मंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और वर्तमान कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के गृह क्षेत्र में और शिमला जिले के विकास खण्ड रामपुर बुशैहर के अंतर्गत तकलेच में स्थित राजमाता शान्ति देवी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को समय पर स्कूल आने और वापिस घर जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह विद्यार्थियों के स्कूल आगमन के समय बस गंतव्य स्थल पर अक्सर देरी से करीब दस बजे के बाद ही पहुंचती हैं और सांझ को बस स्कूल में छुट्टी होने से पहले ही तकलेच से गुज़र जाती है।
इसी विकट स्थिति में विद्यार्थियों को सुबह शाम तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आना जाना पड़ता है।
आलम यह है कि वर्तमान और तीन बार रामपुर बुशैहर के विधायक नन्द लाल का गृह क्षेत्र भी इसी तकलेच होते हुए कुहल गांव में है। अभिभावकों ने प्रदेश सरकार खासकर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मांग की है कि प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों को उचित समय पर इस रूट पर चलाया जाए ताकि उक्त छात्र एवम छात्राएं लाभन्वित ही सकें।
उन्होंने बताया कि यदि उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वे धरना देने में भी गुरेज नहीं करेंगे।
0 Comments