एबीवीपी एचपीयू इकाई मंत्री इंद्र नेगी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई व सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर एचपीयू में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बताया कि शहीदी दिवस पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि आचार्य हरीश , विशिष्ट अतिथि विजय प्रताप ( उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभाविप्) व सुरेंद्र शर्मा (सचिव सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आचार्य हरीश ने शहीदी दिवस पर भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश सभी को दिया।
इंद्र नेगी ने बताया कि भगत सिंह ने अपने छोटे से जीवन काल में भारत देश को एक बड़ा संदेश देने का काम किया है। देश की आजादी के लिए मात्र 23 वर्ष की आयु में उन्होंने फांसी के फंदे को चूम लिया।
उन्होंने बताया कि
हर वर्ष शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थी परिषद रक्तदान शिविर का आयोजन करती आई है ।और इस वर्ष भी इस रक्तदान शिविर में 62 रक्त दाताओं ने बड़ी उत्साह के साथ रक्तदान जैसा महान कार्य किया।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद व सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए काम करती आ रही है और निरंतर आगे भी समाज हित में काम करती रहेगी। साथ में उन्होंने समस्त छात्र समुदाय व समाज के हर वर्ग से आग्रह किया कि विद्यार्थी परिषद व सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाए जाने वाले सभी गतिविधियों में साथ दे।
0 Comments