उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को ठियोग में कहा कि सता जाने के बाद भाजपा के लोग हताश हो चुके हैं और अब हस्ताक्षर अभियान तथा जनाक्रोश आंदोलन ही कर सकते हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को जो खजाना मिला है वह पूर्व सरकार का दिया हुआ है और जिस कर्जे में पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश को छोड़ा है वर्तमान सरकार वहां से प्रदेश को बुलंदियों पर ले जाने का प्रयास कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 मार्च से विधानसभा के सत्र में नया बजट पेश किया जा रहा है जिसके उपरांत प्रदेश सरकार को बजट का इस्तेमाल करने का अधिकार होगा और जल्द ही सारी स्थितियां सामान्य होंगी।
उधर, लोक निर्माण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा है कि जयराम ठाकुर कहते थे कि वह 25 साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे, लेकिन 5 साल के भीतर ही सत्ता से बाहर हो गए। विक्रमादित्य ने कहा कि अब नेता प्रतिपक्ष को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से विपक्ष के नेता पद के टिप्स सीख लेने चाहिएं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब उनको विपक्ष में रहकर अगले पांच साल जमकर नारेबाजी करनी होगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह स्पष्ट किया है कि सरकार आवश्यकता पड़ने पर फिर से संस्थानों को खोलेगी।
0 Comments