समान काम समान वेतन के आधार पर मिले पदनाम एवं वेतनमान।

हिमाचल प्रदेश डीपीई संघ जिला शिमला के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला शिमला डीपीई संघ के प्रधान चंद्र बदरेल की अध्यक्षता में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एवं लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से परिधि गृह रामपुर बुशहर में मुलाकात की ।संघ ने अपनी पुरानी मांग डीपीई को पीजीटी शारीरिक शिक्षा का पदनाम एवं वेतनमान देने बारे मांग पत्र सौंपा। प्रदेश में लगभग 1600 डीपीई में से लगभग 265 डीपीई को इसका लाभ मिल रहा है जो कि उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश के आदेशों द्वारा प्राप्त हुआ है।

संघ ने मांग की है कि समान काम समान वेतन के आधार पर प्रदेश के समस्त डीपीई को पीजीटी शारीरिक शिक्षा का पदनाम एवं वेतनमान का लाभ दिया जाए।
 उपमुख्यमंत्री ने संघ की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने संघ की मांगों को उचित ठहराया एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमण्डल में सुभाष राँझा, प्रीतम ठाकुर, संजय नेगी, सुरेन्द्र खून्द, सुधीर रोहटा, कैलाश भलुनी,एवं सतीश मेहता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu