युवक मण्डल व महिला मण्डल ठोगी ने चलाया स्वच्छता अभियान।

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार युवक मण्डल ठोगी द्वारा कार्यक्रम सेवा के तहत गांव में सफाई अभियान चलाया गया।जिसमें युवक मण्डल ठोगी एवं महिला मण्डल ठोगी के संयुक्त तत्वावधान में सफाई अभियान चलाया गया ।
युवक एवं महिला मण्डल ठोगी ने गांव के पेय जल स्रोतो,  निकास नालियों व सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई। इस अवसर पर युवक मण्डल ठोगी के प्रधान  योगी ने कहा कि कार्यक्रम सेवा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में गांव में सफाई की गई । साफ-सफाई तथा खुले में शौच के उन्‍मूलन को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की सामान्‍य गुणवत्‍ता में सुधार लाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ पूरी तरह खुले में शौच मुक्त बनाना है। गंदगी के कारण  कई सारी जानलेवा बिमारियां फैलती हैं। अगर सभी लोग अपने शरीर,घरों, अपने आसपास   के क्षेत्रों को स्वच्छ रखेंगे तो इन बिमारियों से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर युवक मण्डल ठोगी के प्रधान योगी,सचिव चमन के अलावा गोलू, सुनील, दीपक ,अक्षय , रेणुका देवी, गोयला देवी,रीमा देवी, सुषमा देवी, बॉबी देवी, डोलमा देवी आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu