चिट्ठी विधायक आनी लोकेंद्र कुमार के नाम।

 



पिछले वर्ष से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक के पद खाली।

डी.पी. रावत। ब्यूरो रिपोर्ट आनी।

आनी कस्बे में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी के विद्यार्थियों के अभिभावकों की ओर से शमशर निवासी गोपाल शुक्ला ने आनी विधान सभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार के नाम पत्र लिखकर अपनी समस्या के समाधान के प्रयास किए हैं। पत्र के बोल इस प्रकार से हैं:- सेवा में,माननीय एमएलए आनी, हिमाचल प्रदेश सरकार।विषय: पाठशाला में अध्यापक ना होने पर प्रार्थना पत्र।मान्यवर।सविनय निवेदन यह है कि मैं गोपाल शुक्ला गांव शमशर तहसील आनी जिला कुल्लू का स्थाई निवासी हूं। दुर्भाग्य से पिछले साल से कन्या पाठशाला आनी ( government senior secondary school girls) me गणित व विज्ञान का अध्यापक ही नहीं है।जिस से बच्चों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।माननीय एमएलए आनी लोकेंद्र कुमार जी आपको विदित है कि बिना अध्यापक के गणित और विज्ञान जैसे विषय नहीं पढ़े जा सकते हैं। आपसे सभी अभिभावकगण और बच्चे आशा करते हैं कि आप जल्द से जल्द गणित और विज्ञान के पद भरेंगे। ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चले सकें। हम सब आपके आभारी रहेंगे। धन्यवाद। पत्र के बोल समाप्त हुए।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu