उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली की एनएसए स्वयंसेविका आस्था ठाकुर ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर महाविद्यालय का ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन क्या है।यह प्रतियोगिता 1 मार्च 2023 को भारत के संसद भवन में आयोजित हुई जिसमें भारत के सभी प्रदेशों से युवा वर्ग ने भाग लिया।इसके लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता 29 जनवरी 2023 तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता फरवरी 2023 में हुई । जिसमें आस्था ने प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया और राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ ही आस्था शर्मा हिमाचल की पहली नागरिक है जिसने इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।आस्था शर्मा कोटगढ़ शिमला के निवासी है तथा संजौली महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा महाविद्यालय की एनएसएस इकाई को दिया है जिन्होंने आस्था का हौसला बढ़ाया तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
महाविद्यालय संजौली के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ .विकास नाथन ,डॉक्टर कामायनी बिष्ट तथा प्राचार्य चंद्रभान मेहता ने आस्था के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा महाविद्यालय की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि संजौली महाविद्यालय से हर वर्ष स्वयंसेवी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
उन्होंने आस्था को अपना शुभ आशीष दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments