हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही की चलते कई लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। ताजा मामले में रामपुर बुशैहर में तेज रफ्तार कार व बाइक की बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।
जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सतपाल ( 23 साल ) उर्फ बिल्लू निवासी वार्ड नंबर 2 चूहाबाग और कुमारसैन के आर्यन (18 साल ) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने कार चालक इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी सयोगी निवासी कोशकर डाकघर मझेवाली के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार बीती रात , इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी सयोगी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर शिमला से ज्यूरी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रामपुर पीजी कॉलेज गेट के पास उनकी गाडी ने ख़नेरी की ओर से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में
बाइक पर सवार दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच में शुरू कर दी है।
0 Comments