हिमाचल में वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए फर्जी बोली लगाने वाले तीनों बोलीदाताओं के खिलाफ अब एफआईआर होगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने परिवहन विभाग को आदेश दिए हैं कि करोड़ों रुपए की फर्जी बोली लगाने वाले तीनों बोलीदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। बुधवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ही साफ हो गया था कि करोड़ों रुपए की बोली लगाने वाले सभी लोग सरकारी तंत्र के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिवहन विभाग के फैंसी पोर्टल पर वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 की नीलामी में लगी फर्जी बोलियों के बाद परिवहन विभाग ने पोर्टल सस्पैंड कर दिया है। आगामी आदेशों तक कोई भी फैंसी पोर्टल पर वीआईपी नंबर नहीं खरीद सकता है। परिवहन विभाग ने एनआईसी को पोर्टल में सुधार करने को कहा है।
उपमुख्यमंत्री के आदेशों के बाद अब परिवहन विभाग संबंधित एसडीएम को आदेश जारी करेगा। परिवहन विभाग के ऑर्डर मिलने के बाद एसडीएम कोटखाई की ओर से इस मामले में एफआईआर की जाएगी। आरएलए कोटखाई में एचपी 99 की सीरीज दी गई है। इस सीरीज के एचपी 99-9999 नंबर के लिए देशराज नाम के व्यक्ति ने सबसे ज्यादा 1 करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की बोली लगाई थी। वहीं दूसरे नंबर पर संजय कुमार ने 1 करोड़ 11000 रुपए की बोली लगाई थी और तीसरे नंबर पर धर्मवीर सिंह है, जिसने 1 करोड़ 500 रुपए की बोली इस नंबर के लिए लगाई थी। मगर इन तीनों बोलीदाताओं ने यह नंबर नहीं खरीदा।
0 Comments