आनी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित,भाषण में साक्षी ,कविता में कुलदीप,नारा लेखन में लवली, पेंटिंग में बीनस शर्मा ने हासिल किया प्रथम स्थान।

राजकीय महाविद्यालय आनी में वीरवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. एल. नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जेंडर चैंपियन कल्ब के समन्वयक डॉ. संगीता नेगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
इस वर्ष 8 मार्च को होली की छुट्टी होने के कारण यह दिवस महाविद्यालय में 7 मार्च को मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। भाषण प्रतियोगिता में साक्षी ठाकुर ने प्रथम स्थान चंद्रेश शर्मा ने दूसरा व सुजाता शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में कुलदीप ने प्रथम, अंजली चौहान ने दूसरा तथा अंजली ने तीसरा स्थान हासिल किया। नारा लेखन में लवली ने प्रथम, कुशाल ने दूसरा तथा योगेश्वरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में बीनस शर्मा, नेहा तथा सोनू ने क्रमश पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।  इसके साथ ही छात्रों ने एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की जिसमें गुड्डी ठाकुर को बेस्ट एक्टर चुना गया। महिला दिवस के अवसर पर गीतांजली, अंजू और नेहा को फोक आर्केस्ट्रा में सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 
मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रो. रजनीश, एवं प्रो. निर्मल सिंह शिवांश ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. नरेंद्र पॉल, प्रो. भुवनेश्वर, प्रो. धनप्रकाश सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu