नगर पंचायत आनी के अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष के खिलाफ भाजपा समर्थित तीन वार्ड सदस्यों ने किया अविश्वास प्रस्ताव पारित।

डी.पी.रावत। ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
भले ही हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में आनी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की हो; फिर भी भाजपा मण्डल आनी के नेताओं में आपसी फूट खुल कर जग ज़ाहिर हो गई है।

पिछले कल यानी सोमवार को नगर पंचायत आनी की एक विशेष बैठक में भारतीय जनता पार्टी समर्थित तीन वार्ड सदस्यों ने अध्यक्षा एवम उपाध्यक्ष के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इस बैठक में कुल सात सदस्यों में से वरिष्ट भाजपा नेत्री एवम वार्ड सदस्या शशि मल्होत्रा,गुलाब ठाकुर,धर्मपाल और कांग्रेस समर्थित अनुपमा आदि चार सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी समर्थित सदस्यों ने अध्यक्षा एवम उपाध्यक्ष के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव को चार शन्य से पारित कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश नगर निकाय अधिनियम 1994 में प्रदत प्रावधान के अनुसार: कुल निर्वाचित सदस्यों में से पच्चास फ़ीसदी सदस्य बैठक में हाज़िर होने चाहिए और बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो।
इस बैठक में अध्यक्षा एवम वार्ड सदस्य सरसा देवी, उपाध्यक्ष व वार्ड सदस्य देवेंद्र शर्मा,कांग्रेस समर्थित सदस्या होमेश्वरी जोशी गैर हाज़िर रहे। सहायक निर्वाचन अधिकारी आनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र नरेश वर्मा (हि.प्र.से.) ने इस बैठक की अध्यक्षता कर ज़िला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ( भा. प्र.से.)को इस बारे में लिखित रिपोर्ट भेजी है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu