राजकीय महाविद्यालय आनी में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न, छात्रों ने जानी सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां।

राजकीय महाविद्यालय आनी में 9 मार्च से 15 मार्च तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।  बुधवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन  छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारियां हासिल क़ी। 
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र पाॅल  मुख्यातिथी व पुलिस विभाग से आए एडिशनल एसएचओ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे । 
उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सड़क नियमों की जानकारी दी ।
 सडक सुरक्षा कल्ब के संयोजक प्रोफेसर  धनप्रकाश शर्मा  ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी  कैडेट्स ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की  साथ ही एनसीसी  कैडेट् कुलदीप ठाकुर ने एकल गान प्रस्तुत किया।
कला स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा योगेश्वरी ने सडक सुरक्षा पर अपना भाषण प्रस्तुत किया । 
 साक्षी ठाकुर और अंकित ठाकुर ने बखूबी मंच संचालन किया 

  इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार दिए गए। इसमें प्रोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम सोनू कुमारी, द्वितीय मोनिका और तृतीय पंकज ठाकुर रहे ।
सलोगन में प्रथम योगेश्वरी , द्वितीय अंशिका  शर्मा और तृतीय नेहा रही ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी ठाकुर,  द्वितीय अंशिका शर्मा और तृतीय योगेश्वरी रही।
निबंध लेखन में प्रथम अंकिता वर्मा , द्वितीय रितेश राही और तृतीय अंशिका शर्मा  रहीं।
लघु नाटिका में स्मृति चौहान को वेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला और  चांदा ठाकुर को वेस्ट वॉलंटियर का पुरस्कार मिला साथ ही अन्य सभी वॉलंटियरस जिनमें  साक्षी चौहान, चांदा, अंकित,  स्मृति,  सपना,प्रिया , मानसी,सेविन , कुलदीप,  साक्षी ठाकुर,  राजीव,  हेमराज,  सौरभ कटोच और  डोना ठाकुर को पुरस्कार मिले।

प्रोफेसर संगीता नेगी, प्रोफेसर निर्मल सिंह शिवांश, प्रोफेसर अशोक भारद्वाज और प्रोफेसर भुवनेश्वर ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
 इसके  पश्चात मुख्यातिथि  ने सभी छात्र- छात्राओं को अपना शुभाशीष देते हुए सड़क सुरक्षा कायम रखने को कहा और छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती  से पालन करने क़ी अपील क़ी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय का शिक्षक वर्ग तथा गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित था  जिसमें महाविद्यालय अधीक्षक दलीप,प्रोफेसर डाॅ.संगीता नेगी, प्रोफेसर निर्मल सिंह शिवांश, प्रोफेसर अशोक भारद्वाज,  प्रोफेसर भुवनेश्वर,  प्रोफेसर विनोद ठाकुर, किशोरी,अनिल कुमार, हिम्मत राम, सहायक प्रोफेसर महेंद्र दीक्षित तथा कमला देवी  उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu