राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चौहान ने की।
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति सहित 9वीं तथा 11वीं कक्षा के अभिभावकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने 9 वीं तथा 11वीं कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया । परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा । कक्षा 9वीं में मुनीश प्रथम गोपियम ठाकुर द्वितीय तथा नरेश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं में कला संकाय में हर्ष ठाकुर प्रथम, साहिल ठाकुर द्वितीय तथा देशराज राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में सुशील कुमार और डेबिड गुप्ता प्रथम, नवीन कुमार द्वितीय तथा प्रिंस शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान संकाय में मालविका तथा भवानी प्रथम, मोनिका ठाकुर द्वितीय तथा हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शिक्षा संवाद में अभिभावकों के साथ आगामी शैक्षणिक सत्र में शिक्षा के स्तर में वृद्धि पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी तथा जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए उनसे निरुत्साहित न होने तथा नए सत्र में आरम्भ से मेहनत करने की अपील की। उपप्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों से अपने परीक्षा परिणाम से आत्मावलोकन करने को कहा तथा भविष्य में सुधार करने को कहा।प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने अभिभावकों से अपने बच्चों का स्कूली स्तर पर विशेष तौर पर ध्यान देने का आग्रह किया तथा बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए विशेष सावधानी रखने को कहा। उन्होंने बताया कि पाठशाला में कक्षा 10वीं से 12 वीं तक 1अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रवेश लिया जा सकता है।
इस अवसर पर पाठशाला के सभी शिक्षक , अभिभावक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments