सवारियों से भरी एचआरटीसी बस में अचानक लगी आग।

राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह एक इलेक्ट्रिक बस में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। सुबह करीब 10:45 बजे लिफ्ट के पास इलेक्ट्रिक बस में अचानक आग लग गई और चारों ओर धुआं फैल गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह आग बस के अगले हिस्से से शुरू हुई।  पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।

जानकरी के अनुसार जैसे ही ड्राइवर ने लिफ्ट के समीप सवारियों को उतारने के लिए बस रोकी, अचानक से इंजन से धुंआ उठने लगा। धुंआ देख ड्राइवर ने तुरंत इसमें सवार यात्रियों को उतार दिया । देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि पूरे एरिया को खाली करवाना पड़ा।

आग बुझाने के लिए छोटा शिमला और मालरोड़ से फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया था।जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
 प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्टार्ट करते ही इंजन में स्पार्क हो गया। जिसके चलते शॉर्ट सर्किट होते ही आग लग गई। बस में आग लगने के चलते कार्ट रोड पर दोनों तरफ का ट्रैफिक पहले रोका गया था, अब इसे फिर से सुचारू कर दिया गया है।

एचआरटीसी के जीएम ट्रैफिक देवासेन नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह यह बस स्कूल बच्चों को लेने के लिए रूट पर गई थी। इसके बाद पुजारली रूट से ओल्ड बस स्टैंड आ रही थी। उनका कहना है कि इस पूरे मामले की जांच होगी।फिलहाल आग लगने के क्या कारण रहे, इसका पता मैकेनिकल जांच के बाद ही लगेगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu