29 मार्च।
डी. पी.रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
सामर्थ्य फाउंडेशन जन कल्याण संस्था हिमाचल प्रदेश के संस्थापक एवं अध्यक्ष नीरज शर्मा ने आनी विकास खण्ड के दिब्यांग लोगों से अपील की है कि आनी में पांच अप्रैल को आयोजित होने वाले बहुआयामी विकलांता शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। इस शिविर में जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों की जाँच कमेटी का एक पैनल आनी में शिविर में उपस्थित रहेंगे। मरीजों की जाँच के उपरांत जो दिव्यांगता की श्रेणी में आएंगे, उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। सामर्थ्य फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश संस्थापक नीरज शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ 0 नागराज पवार से आग्रह किया कि आनी मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाने की कृपा करें। क्योकि आनी क्षेत्र सर्दी में भारी बर्फ़वारी होने के कारण जिला मुख्यालयों से कटा रहता है ,जिस कारण आनी और निरमंड क्षेत्र के लोगो को स्वास्थय सुविधा तथा अन्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता हैं। सामर्थ्य फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश ने विधानसभा क्षेत्र आनी के लिए पहले भी तरह तरह के शिविरों का आयोजन करवाती रहती है। फाउंडेशन के संस्थापक नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए वताया कि इस शिविर को करवाने के लिए उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू आशुतोष गर्ग का मुख्य योगदान है। जिनके भरसक प्रयास से ही संभव हो पाया है। सामर्थ्य फाउंडेशन ने सभी से आग्रह किया है कि जो भी शिविर में भाग लेना चाहते है वे पहले अपना पंजीकरण नज़दीकी लोकमित्र केंद्र में करवाएं। तत्पश्चात वे जाँच कमेटी के पास जाँच की पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए पात्र होंगे । जिनका आकलन पूर्व में किया गया है उनको जिला प्रशासन द्वारा उपकरण प्रदान किये जायेंगे।
https://youtu.be/19djE5ZcLw0
0 Comments